Hindi Captions For Instagram

अगर आप इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ Hindi Captions लगाना चाहते है? Instagram Captions in Hindi तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें आपको बेस्ट Captions For Instagram in Hindi मिलने वाले है.

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है उसमे आप हररोज नये नये post अपलोड कर सकते है जब इंस्टाग्राम मे पोस्ट अपलोड कर रहे होते हो तब आपको एक ऑप्शन मिलता है Caption का उसमे आप कैप्शन add सकते है.

यहाँ पर हमने बहुत सारे Instagram Hindi Captions लिख कर शेयर किये है इसमें से आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के बेस्ट कैप्शन चुन सकते है.

Instagram Captions in Hindi

Hindi Captions For Instagram

मैं बेहतर हूँ लेकिन मुझे
बेहतरीन बनाना पसंद है.

सपने अलग हैं इसलिए
जीने का अंदाज भी अलग है.

स्वाद जिंदगी के लो जनाब
किसीके भरोसे के नहीं.

बात करने को तरसा हु
आवाज सुनने को तरसा दूंगा.

दुश्मन से क्या डरना
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है.

दुनिया में कुछ छोड़ना है तो
दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

क्यूँ चोट लगी है मेरे दिल को
समझ नहीं आता अब कुछ.

आईना छोड़ो आज कल मैं
सपने में भी खुद को ही देखता हूँ.

कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो.

आज नही तो कल तू भी
हमारे नाम का दीवाना होगा.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर
अक्सर बाजी घुमा देते है.

रुतबा युही बरकरार रहेगा भले ही
उजाड़ने वाले दिन रात एक कर दे.

Captions For Instagram in Hindi

Captions For Instagram in Hindi

” बात ” उन्हीं की होती है
जिनमें कोई ” बात ” होती है..!

मशहूर होने का शोक नही मुझे
बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है.

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है.

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई
हारो मत हार को हराओ.

जवाब उसका था उत्तर मैं
कहानी उसकी थी और किरदार मैं.

जब काटने वाले चाटने लगे तो
समझ लेना वक्त तुम्हारा है.

कुछ चीज़ों को पसंद करने की
कोई वजह नहीं होती है
वो बेवजह ही खूबसूरत होती है.

खामोश हूँ इसका मतलब
ये नहीं हम कुछ नहीं जानते.

मैं अकेला खुद के लिए काफी हूं
मेरे वजूद को सहारे की जरूरत नहीं.

हमेशा याद रखना.
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

अपने आप को खर्च करना पड़ता है
पैसा कमाने के लिए.

बादशाह हैं हम अपनी मर्जी के
हाथ जोड़ना भी जानते हैं
और तोड़ना भी..!

Creative Instagram Captions in Hindi

Creative Instagram Captions in Hindi

  • I’m कमीना विथाउट हसीना.
  • Oye, सुन ज़ूम करके देख.
  • हमें देख कर अच्छे अच्छो का होस उड़ जाता है.
  • जिसको जो बोलना है बोलदे आज.
  • दिल तो साफ है लेकिन ये ज़ुबान.
  • जो हमसे जले थोड़ा साइड मे चले.
  • बदमाश बचपन से.
  • सब मोह माया है.
  • मिले तो best नहीं तो next.
  • वक़्त सबका बदलता है.
  • और बेटा, बाप है हम तुम्हारे.
  • हस मत पगली प्यार हो जायेगा.
  • जल मत चल हट.
  • ब्रांडेड कमीना बॉय.
  • अकेला हु खुश हु.
  • सीधा सा चेहरा राज गहरा.
  • सीधा सा लड़का.
  • डेविल by बर्थ.
  • हम नहीं सुधरेंगे.
  • संस्कारी बॉय.
  • नायक नहीं खलनायक हु मै.
  • बैड मुंडा.
  • बाप बोल बाप.
  • बोहत हार्ड.

Hindi Captions For Instagram

Instagram Captions Hindi

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई भी करे तो
कोई उस पर विश्वास ना करे.

हजारों अपने हैं
पर याद सिर्फ तुम आते हो.

चिंगारी को हवा देने की
आदत नही हमारी हक की बात पर
आग लगाने का दम रखता हूं.

अपना तो एक ही सपना है
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़..

खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तब ही दिखाना
जब सामने बादशाह हो.

कहाँ शिकायत करूं कि
मैं परेशान हूँ खुद से.

तुम बस अपने आप से मत हारना
फिर तुम्हें कोई नहीं हरा सकता.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.

मेहनत इतनी करो कि
किस्मत भी घुटने टेक दे.

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

तरक्की इतनी करो
सासें चले या ना चले
नाम चलता रहना चाहीएं.

जिस दिन दिमाग की हटेगी
पता नही कितनो की टिकट कटेगी.

Short Hindi Captions For Instagram

Short Hindi Captions For Instagram

लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमाएंगे.

जैसा करोगे वैसा मिलेगा। ये मैं नहीं कर्मा कहती है.

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग.

जिन्दगी रुलाती हैं
मगर रोने का नहीं.

बुरा ही सही पर कुछ लोग मेरे बारे में सोचते बहुत है.

धैर्य कड़वा हैं लेकिन इसका फल मीठा है.

जो नहीं मिलते बस वही खूबसूरत होते हैं.

आमिर तो बनुगा
मगर पैसे से नहीं
अपने नाम से.

जंग भीड़ से नहीं जिगर से जीती जाती है.

साथ निभाने वाले हालात नहीं देखा करते.

Captions for Instagram with Emoji

Captions for Instagram with Emoji

विचार कर लोगे तो ठीक रहेगा ✅
वरना समाधान तो हम कर ही देंगे.

तेरा गुरुर ऐसे तोड़ेंगे

देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे.

ये कलियुग है जनाब ☠️
यहां झूठे को मौका और
सच्चे को धोखा दिया जाता है…

हम वो नहीं जिसे आप
भूल जावोगे हम तो वो है

जिसे भूल कर भी भूल ना पावोगे.

माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल
मत हम भी शिकारी हैं ठोंक देंगे !

तेरी नज़र का जादू है
या मेरी उम्र का जोश…
जब भी देखता हूँ तुझे
उड़ जाते है मेरे होश…!!

मैं कोई लूडो नहीं जो
आसानी से खेल जाओगे मेरे_साथ
मैं तो वो शतरंज ♟️ हूँ
जो तुम्हारे पसीने छुड़वा देगा

जो छोड़ दिए बोझ थे
जो पास है वो खास है

ज़िँदग़ी गुज़र रही है
इम्तिहानो के दौर से

एक ज़ख्म भरता नही
दूसरा तैयार मिलता है.

घायल तो यहां हर एक परिंदा
है लेकिन जो फिर से उड़

सका वही जिंदा है.

औकात क्या होती है
तुम्हे हम बताएंगे

जरा वक्त आने दो ⏱️
हम सबको नचायेगे.

यहाँ अपनी मर्ज़ी का
#Username नहीं मिलता
रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा.

Instagram Captions For Boys In Hindi

रियासते तो आती जाती रहती हे
मगर बादशाही करना तो..
आज भी लोग हमसे सीखते हे.

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ
क्योंकि लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

चाहने वाले बहुत मिलते हैं
कदर करने वाले कोई कोई होते हैं.

भीड़ में पहचान बनाई जा सकती ही
बस तुम आगे रहना सिखो.

Success किसी की मोहताज नही है
जो मेहनत करेगा उसी को मिलेगी.

उसने कहा तुम गलत हो मैने कहा
आप गलतफ़हमी में हो
मैं तो बहुत गलत हूँ.

Life खेलती भी उसके साथ
हैं जो खिलाड़ी बेहतरीन
होता है.

एक दो दिन की नहीं
पूरे जीवन की कहानी का
हिस्सा हो तुम मेरा.

उसके नाम से भी Love हो जाता है
तो उसके चेहरे की बात तो पूछो ही मत.

साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है
जब चैन हो.

मुश्किलों को आसान कर रहा हूँ
अपने आप को शांत कर रहा हूँ.

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है..

Best Hindi Captions For Instagram

जब रिश्ते रुलाने लगे तो ignore करना सीखो
जिंदगी काफी आसान हो जायेगी.

ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ
खुश रहना है तो पैसा कमाओ.

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं
“तुम नहीं कर सकते”

याद रखना जिंदगी हर एक
Looser को Legend बनने
का मौका ज़रूर देती है.

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो.

जल के खाक हो जायेगे वो लोग
जो हमे अकेला समझते है.

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.

“कौन कहता है”
कामयाबी किस्मत तय करती है
इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती है.

याद करोगे तो याद रहोगे
क्युकी हमारी भी यादयाश कमजोर है.

नशा दौलत का नहीं
कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की
नहीं मंजिल की रखो.

तुम रुठे रूठे से लगते हो
तरकीब मनाने कि
सारी जिन्दगी गिरवी रख देगे
कीमत बता दो मुस्काने की.

किस्मत भी बादशाह उसी
को बनाती है जो खुद कुछ
करने का हुनर रखता है.

Instagram Captions For Girls In Hindi

तेरी कमी है इन फ़िज़ाओं में
अब सुकून नहीं है इन हवाओ में.

चेहरे पर मत आना
रफ्तार हमेशा खून में हुआ करती है.

अगर फितरत हमारी सहने की ना होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती.

बदला तो दुश्मन लेते हैं
हम तो माफ करके
सीधा दिल से निकाल देते हैं.

सिर्फ़ दिखावे की अच्छी हूं
वर्ना बुरे होने से भी बुरी हूं.

अकेले खड़े होने का साहस रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नही.

अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे
तुम बस उतना जानते हो
जितना हमने बता रखा हैं.

इश्क़ दिल का वो सुकून है
जो रूह को सदा बेचैन रखता है.

दिल आज भी तकलीफ़ में है और
तकलीफ़ देने वाला आज भी दिल में.

हमेशा तैयारी के साथ रहना
साहब मौसम और इंसान कब
बदल जाये इसका कोई
भरोसा नहीं.

चलो थोड़ा अकेला जिया जाएं
दिल दुखाने वालों से
थोड़ा किनारा किया जाएं…

Attitude Hindi Captions

ज़माना बहुत ख़राब है
पर मुझे क्या मैं तो खुद हरामी हु…

जीने का बस यही अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.

जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर
दिखाओ आज वक्त खराब है तो क्या
एक दिन इसे बदल कर दिखाओ..

जो साथ रहकर सवार ना सके
वो खिलाफ होकर क्या बिगाड़ लेंगे.

भूल चुका हु मै उन लोगो को
जिनको भूल से चुन लिया था मैंने.

हमारी अफवाह के धुँए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है.

लोगों का खून जलाने के लिए
हमारा हँसना ही काफी है.

मुझे सोच समझ कर खोना
मैं दुबारा नहीं मिलता.

समय समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया !

जिगर वालों का डर से
कोई वासता नहीं होता
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ पर रास्ता नहीं होता.

Unique Captions For Instagram in Hindi

अजीब दस्तूर है ज़माने का
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.

रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.

पा लेने की बेचैनी
और खो देने का डर
बस इतना सा है
ज़िंदगी का सफर.

लोग आपसे नहीं
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.

अब न निकालो खामियां मुझमें
अब पूरा का पूरा बुरा हूंँ मैं.

जाने वाला कमियां देखता हैं
निभाने बाला काबलियत.!!

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

झुठी शान के परिंदे ही
ज्यादा फड़फड़ाते हैं
तरक्की के बाज़ की उडान में
कभी आवाज़ नहीं होती।

रूठ जाने के बाद
गलती किसी की भी हो….
बात शुरू वहीं करता हैं
जो बेपनाह मोहब्बत करता हैं!!

जब तक लोगो को तुझसे काम है
तब तक उनकी जुबान पे तेरा नाम है.

पैर में मोच और छोटी सोच
इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती..!

कुछ दोस्त दोस्त नही
दिल का सुकून होते हैं.

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

Gajab Hindi Captions For Instagram

आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.

चमक सबको नज़र आती है
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

वहाँ तूफान भी हार जाते है
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

जिंदगी के खेल में हार ना मानना ही
जीतने की पहली शर्त है.

हजारों ख्वाब टूटते है
तब कहीं एक सुबह होती है.

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

जिनकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती
उनकी बदनामी शुरू कर दी जाती है.

अकेले ही गुजारनी पड़ती है ये ज़िन्दगी
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं.

कभी कभी लोग बेहतर
की तलाश में बेहतरीन
चीजों को खो देते है.

हर एक चीज में खूबसूरती होती है
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.

अपनी कमियों पर भी रखो नजर
हर बार गलती दूसरो की नहीं होती…

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है…!!

Hatke Hindi Captions For Instagram

बातें मैं बहुत करता हूँ
मगर बहुत कम लोगो से..!

वो वक्त का खेल था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा.

वक़्त अच्छे अच्छो को
झुकाता है और वक़्त
सबका आता है.

सहने की हिम्मत रखता हू तो
तबाह करने का हौसला भी रखता हु.

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे
हजारो मशहूर हो गए
मुझे बदनाम करते करते.

बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं.

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है
जब Insta पर post अपलोड करते है.

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की ……

ढूंढों तो सुकून सिर्फ खुद में है
दूसरों में सिर्फ उलझने मिलेंगी.

टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ..
अकेला हु पर बेसहारा नही हु.

नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम भी बदनाम करना पड़ता है.

You May Also Like

Instagram Captions For Boys

Instagram Captions For Girls

Smile Captions For Instagram

Instagram Bio With Emoji

Instagram Bio Hindi

Conclusion

दोस्तों आपको यहाँ पर Instagram के लिये Hindi Captions मिले है आपको यह Captions कैसे लगे जरूर पसंद आये होंगे इस पोस्ट को आगे share करें और अगर आपको और Instagram Captions चाहिए तो कमेंट करके हम आपके लिये ऐसे और भी बायो लेकर आएंगे.

By Yogi Mb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *